स्वास्तिक न्यूज़/ विशाल
आज नगर के सरला मेमोरियल राजकीय महिला महाविद्यालय में इलेक्ट्रोल लिटरसी क्लब और एनएसएस द्वारा मतदाता जागरूक अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यकर्म की अध्यक्षता प्रचार्य डॉ० एस. एस. मोर द्वारा की गई कार्यक्रम के दौरान एनएसएस अधिकारी श्रीमति सीमा गुप्ता द्वारा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई इस मौके पर प्राचार्य मोर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वोट देने का अधिकार सभी नागरिकों को संविधान से प्राप्त है और हम सभी को इस अधिकार का फायदा उठाना चाहिए उन्होंने कहा की किसी जाति सम्प्रदाय से ऊपर उठकर किसी योग्य उमीदवार को वोट देना चाहिए जो समाज और देशहित के लिए कार्य करे , प्रोफेसर डॉ० तेजवीर सैनी ने स्वयं सेविकाओं को विशेष तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए क्योंकि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है , सभी को इस त्यौहार पर वोट करने से परहेज नहीं करना चाहिए सबको बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ।। इस मौके पर डॉ० विकास लाठर और अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे ।।