ताजा अखबार 📢⬆️

टीम इंडिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया

टीम इंडिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया

 

आधी रात इंडिया में मनी दीवाली

 

इंडिया ने साउथ अफ्रीका से टी-20 वर्ल्डकप छीना, 17 साल का ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया

 

स्वास्तिक न्यूज/सुनिल कमानिया/बारबाडोस:वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 177 का टारगेट दिया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन है। केशव महाराज क्रीज पर मौजूद हैं।

 

डेविड मिलर 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पंड्या ने पवेलियन भेजा। मार्को यानसन (2 रन) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने डेथ ओवर में इस टूर्नमोंट में 15वां विकेट लिया।

 

हार्दिक पंड्या ने हेनरिक क्लासन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। क्लासन ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने अक्षर को 2 सिक्स और 2 चौके लगाए।

 

जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स और र्शदीप ने एडेन मार्करम को आउट किया। अक्षर ने ट्रिस्टन स्टब्स और डी कॉक को आउट किया।

 

बारबडोस से स्टेडियम में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा अखबार 📢⬆️

error: Content is protected !!