स्वास्तिक न्यूज़ संवाददाता
सफीदों: लोकसभा चख्ुनावों में सफीदों क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर कांग्रेस पार्टी के तकरीबन काऊंटरों पर बैनर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की फोटो गायब मिलना बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। बैनर के ऊपर जहां पार्टी नेताओं के छोटे-छोटे चित्र लगे हुए और बैनर के नीचे सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली का बड़ा चित्र लगा हुआ था। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि सोनीपत लोकसभा चुनाव में सतपाल ब्रह्मचारी लड़ रहे हैं या विधायक सुभाष गांगोली। बैनर को देखने से तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे विधायक सुभाष गांगोली ही सोनीपत लोकसभा से चख्ुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट मिला हुआ है और सफीदों क्षेत्र से विधायक सुभाषा गांगोली ने उनको खुलमखुल्ला समर्थन दिया हुआ है लेकिन लोगों का सिर उस वक्त चकरा गया जब सतपाल ब्रह्मचारी का चेहरा बैनर से ही गायब था और उनके स्थान पर विधायक सुभाष गांगोली का बड़ा सारा चित्र लगा हुआ था। सुबह तो काऊंटर पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने इस बात की ओर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब क्षेत्र में इस बात की चर्चा बनने लगी तो कुछ स्थानों पर डैमेज कंट्रोल करने के प्रयास किए गए लेकिन तब तक काफी देर हो चख्ुकी थी। इस कारनामें के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए कहा कि सतपाल महाराज का फोटो का गायब होना ही यह दर्शाता है कि यह इलेक्शन केवल भूपेंद्र हुड्डा लड़ रहे है इनको सतपाल महाराज से कोई मतलब नहीं है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का मानना है की सतपाल महाराज सिर्फ और सिर्फ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक मोहरा है। वहीं गांव मुआना के बूथ पर मौजूद पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा ने पत्रकारों को बैनर गहनता से दिखाते हुए कहा कि सतपाल महाराज की फोटो ईवीएम मशीन के फोटो में छोटा सा चित्र लगा हुआ है, इसलिए बैनर पर चित्र नहीं लगाया गया।
Watch On Facebook
https://www.facebook.com/share/r/XjPHiskFFPyoTueF/?mibextid=oFDknk
BJP
B J P Bot