चलती बस में लगी आग, केएमपी एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा
बस में करीब 64 से ज्यादा यात्री थे सवार,35 से ज्यादा लोग आए आग की रडार में
नूंह: हरियाणा के नूंह के पास KMP एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसकी चपेट में करीब 35 से ज्यादा लोग आ गए. इनमें से 10 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई. वहीं, 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस आ रहे थे श्रद्धालु:
बताया जा रहा है कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर रात डेढ़ बजे के करीब हादसा हुआ है। बस में करीब करीब 64 लोग सवार थे सभी श्रद्धालुओं धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे और बनारस और वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया।आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू करने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई लोग झुलस चुके थे।
बस ड्राइवर को नहीं थी आग लगने की खबर: हादसे के दौरान मदद के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें चलती बस में से आग की लपटें उठती दिखाई दी। उन्होंने आवाज देकर ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन उसने बस नहीं रोकी तो उन्होंने बाइक से बस का पीछा किया और चालक को आग लगने की जानकारी दी। लेकिन जब तक बस रूकी बस तक आग भड़क चुकी थी।
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, तभी फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई। लेकिन तब तक लोगों को बस से बाहर निकाला वो झुलस चुके थे। उन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस चुके है।
DC ने कहा- मधुबन की फोरेंसिक टीम जांच करेगी नूंह के DC धीरेंद्र खड़गटा ने इस मामले में बताया है कि हादसे में घायल सभी लोगों का मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में उपचार चल रहा है। उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी किया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद 4 घायलों को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
DC के अनुसार, 2 लोगों को दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर किया है। इस घटना को लेकर तावडू के SDM संजीव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। घटना के संबंध में उनके मोबाइल नंबर 9996384249 और पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8930900281 पर संपर्क किया जा सकता है। बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मधुबन से फोरेंसिक विभाग की टीम नूंह पहुंच रही है।
बाहर कूदे तो मदद नहीं मिली, लोग वीडियो बनाने में लगे रहे:
होशियारपुर की निवासी घायल सुनीता शर्मा ने बताया है कि उनके चाचा हर बार बस लेकर धार्मिक स्थल पर जाते हैं। वे लोग पहले वृंदावन-मथुरा फिर अयोध्या, इलाहाबाद, बनारस से होकर कल वृंदावन पहुंचे थे। यहां से सभी लोग रात में पंजाब जाने के लिए निकले।
रास्ते में उनकी बस में आग लगी और धुआं ही धुआं भर गया। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। खिड़कियां तोड़कर लोग बाहर कूदे। बाहर आकर हाईवे पर काफी लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। लोग सिर्फ वीडियो ही बनाते रहे।
हरियाणा CM बोले- सरकार इलाज की व्यवस्था कर रही:
इस हादसे को लेकर CM नायब सैनी ने कहा- तावडू में केएमपी हाइवे पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की दुर्घटना बेहद आहत करने वाली है। नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है। प्रशासन मुस्तैद है और जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है।