दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम की धमकी, सभी DPS बंद… फोर्स तैनात
एक ही ईमेल से भेजी गई कई स्कूलों को धमकी,मेल मे है बीसीसी का जिक्र
स्वास्तिक न्यूज़ संवाददाता
दिल्ली/एनसीआर :राजधानी दिल्ली और नोएडा में एक दम से ही खलबली का माहौल मच गया है। शहर में अफरातफरी होने लग गई है सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। आज दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके पुलिस ने सभी स्कूलों के कैंपस को खाली कराकर गहन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सभी स्कूलों के मैनेजमेंट ने पैरेट्स को मेसेज भेजकर बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध किया। इसके बाद सभी स्कूलों में बच्चों को ले जाने के लिए पैरेट्स पहुंचने लगे। दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा के प्रिंसिपल ने बताया कि उनको भी ऐसा ही धमकी वाला एक ईमेल मिला है। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उनको तुरंत घर वापस भेजना शुरू कर दिया है।
#WATCH | Dog Squad and Bomb Disposal Squad conduct checking at Delhi Public School, Noida, which received an email regarding a bomb threat this morning. pic.twitter.com/NqTA66phah
— ANI (@ANI) May 1, 2024
सूचना मिलते ही स्कूलों में पहुंचा बम निरोधक दस्ता:
बुधवार की सुबह ईमेल और काल के जरिए बम होने की सूचना मिली। इसकी जानकारी होते ही मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। अफसरों के मुताबिक सभी सुरक्षा उपायों के साथ पुलिस पूरे परिसर की तलाशी की जा रही है। स्कूलों को खाली करा लिया गया है। राजधानी में इस तरह की सूचनाएं पहले भी आई हैं। हालांकि अधिकतर मामलों में यह झूठी साबित हुई हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में बड़ी संख्या बच्चे पढ़ते हैं।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका, दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत कुंज, दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा, दिल्ली पब्लिक स्कूल दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, डीएवी साउथ वेस्ट, मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल और साकेत के एमिटी स्कूल समेत नौ स्कूल शामिल हैं।
#WATCH | Delhi: On bomb threat to several schools, DCP New Delhi, Devesh Kumar Mahla says, "As a precautionary measure and based on the information, we have checked all the schools and nothing has been found. We appeal to everyone that there is no need to panic." pic.twitter.com/5bElo0mXE0
— ANI (@ANI) May 1, 2024
एक ही ईमेल से कई स्कूलों को भेजी गई धमकी:
दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिलने की शुरुआती जांच में पता चला है कि मंगलवार से अब तक कई स्थानों पर एक जैसा मेल भेजा गया है। और यह एक पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन नहीं लिखी है और BCC का जिक्र है। इसका मतलब है कि एक मेल कई स्थानों पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।