स्वास्तिक न्यूज़ / अभिषेक दीवान
शहर के असंध रोड पर स्थित शक्ति फीड के प्लांट में आग लग गई। आग बहुत भीषण थी जो तकरीबन पूरे गोदान में फेल गई। आपको बता दे की प्लांट में आग आज शाम तकरीबन 4.30 बजे लगी। शक्ति फीड ग्रुप के चेयरमैन से बात करने पर उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह बॉयलर के बैक मारने की वजह से हुआ है।जिसकी वजह से आग लगी है। प्लांट में पराली तुड़े सरसो का स्टॉक भरा था जिसमे आग लग गई। इनके साथ साथ दवाइयों के गोदान में भी आग लग गई। ट्रॉली में भी लपटों की वजह से आग लग गई। बताया जा रहा है की इस आग की वजह से कंपनी को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है अभी तक किसी व्यक्ति के चोटिल होने के हादसे की खबर नही आई है। बस माल को ही नुकसान हुआ है। बुशे से तेल को बॉयल किया जा रहा था और उसी की लपटों की वजह से आग लग गई । 4 घंटे की कसम कश के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया गया है । अभी तक 7 फायर बिग्रेड की गाड़ियां आ चुकी है फिर भी पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया है। काफी घंटे के बाद दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत करके आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक भी आग काबू नहीं पाया गया। शक्ति ग्रुप के संचालक पाल राठी एवं बंदर राठी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की शक्ति फीड मिल में शनिवार शाम के समय बॉयलर चला हुआ था तो इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई और धीरे धीरे आग पूरी मिल में फैलने लगी जैसे ही आग लगने की सूचना लेबर द्वारा मालिकों को दी गई तो उन्होंने सफीदों वह असंध दमकल विभाग में सूचना देकर मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलाई। घटनास्थल पर काफी लेबर एकत्रित हो गई जिन्होंने पहले अपने तौर पर भी आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग की गति अधिक होने के कारण सहायता विभाग काबू नहीं कर पाई थी। फिलहाल बात की जाए तो फीड मालिक के नुकसान का भी आकलन नहीं किया गया है।