कांग्रेस पार्टी ने नहीं की है अभी तक हरियाणा लोकसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी
स्वास्तिक न्यूज़ /सुनिल कमानिया
चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। कई दौर की मीटिंगों के बाद 4 सीटों पर ही सहमति बन पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 4 सीट पर एक एक नाम फाइनल हो गए हैं, लेकन बाकी बची हुई 5 सीटों पर अभी-अभी 2-2 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस की फर्जी टिकट सूची वायरल हो रही है। जिसका एआईसीसी और एचपीसीसी को संज्ञान लेना चाहिए। फर्जी लिस्ट तैयार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए।
सूत्रों का कहना है कि अंबाला, सिरसा, रोहतक और हिसार को लेकर कोई पेंच नहीं है। इन सीटों पर नाम फाइनल हो गया है। सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है। सूत्रों के मुताबिक वरुण मुलाना, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा और बृजेंद्र सिंह के नाम फाइनल है। वही दूसरी तरफ बची हुई 5 सीटों पर पार्टी में पेंच फसा हुआ है जिसमे सबसे बड़ी दावेदारी है हुडा के करीबी राव दान सिंह की जो महेंद्रगढ़ भिवानी से चुनाव लडना चाहती है। मगर ये सीट बंशीलाल की विरासत वाली सीट रही है जिसपे श्रुति चौधरी अपनी दावेदारी करती आई है। इस शीट की घोषणा के लिए कांग्रेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी में गुटबाजी होने के विकल्प भी ज्यादा हो जायेंगे जिससे पार्टी में कहीं न कहीं सेंधमारी हो सकती है। गुड़गांव लोकसभा सीट से राज बब्बर को चुनाव लड़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे है। तो वही दूसरी तरफ सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी की भी टिकट के लिए कांग्रेस में माथा पच्ची जारी है। इनके अलावा सबसे ज्यादा नजर टिकी हुई है करनाल,फरीदाबाद पर भी पार्टी के पास विकल्प ज्यादा है इसलिए पार्टी को सही उम्मीदवार के चयन के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। सब लोग बड़े दिन से पार्टी के उम्मीदवारों का इंतजार कर रहे थे इसी बीच आज ये फेक लिस्ट सुबह से काफी वायरल हो रही है ।