ताजा अखबार 📢⬆️

हरियाणा में 10 सीटों पर 1 बजे तक 36.48% वोटिंग: सबसे ज्यादा सिरसा में

हरियाणा में 10 सीटों पर 1 बजे तक 36.48% वोटिंग: सबसे ज्यादा सिरसा में

स्वास्तिक न्यूज/सुनिल कमानिया/हरियाणा: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 36.48% मतदान हुआ। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। जितने भी वोटर शाम 6 बजे तक लाइन में लगे होंगे, सबको मतदान का मौका मिलेगा।

भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी के उम्मीदवारों समेत नेता वोट डालने पहुंच रहे हैं। CM नायब सैनी ने अंबाला, पूर्व CM एवं उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने करनाल, कुलदीप बिश्नोई ने परिवार के साथ हिसार, पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला व उनके परिवार ने सिरसा और केंद्रीय मंत्री एवं उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में वोट डाला।

वोटिंग के लिए कई उम्मीदवारों को लाइन में लगना पड़ा। अंबाला से बीजेपी कैंडिडेट बंतो कटारिया भी लाइन में लगीं। इसी बीच मतदान केंद्र में बिजली गुल हो गई। इस कारण बंतो कटारिया को वोट डालने के लिए आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा।

वोटिंग के लिए कई उम्मीदवारों को लाइन में लगना पड़ा। अंबाला से बीजेपी कैंडिडेट बंतो कटारिया भी लाइन में लगीं। इसी बीच मतदान केंद्र में बिजली गुल हो गई। इस कारण बंतो कटारिया को वोट डालने के लिए आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा।

वोटिंग के बीच कुरुक्षेत्र के पोलिंग बूथ का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में शख्स वोट देते EVM-वीवीपैट दिखा रहा है। वहीं बुजुर्ग महिला ने बूथ एजेंट पर जबरदस्ती कमल का बटन दबाने का आरोप लगाया।

सोनीपत में इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात क्लर्क की मौत हो गई। मृतक की पहचान वीरेंद्र (51) निवासी गांव गंगाना (सोनीपत) के रूप में हुई। वीरेंद्र की गांव सेरसा जाटी में बूथ नंबर 161 पर ड्यूटी थी।

*हरियाणा में सीट वाइज वोटिंग – 1 बजे तक*

*ओवरऑल वोटिंग- 36.48%*

*लोकसभा सीट*

अंबाला 38.12%

भिवानी-महेंद्रगढ़ 38.37%

फरीदाबाद 33.92%

गुरुग्राम 30.59%

हिसार 34.99%

करनाल 35.69%

कुरुक्षेत्र 40.06%

रोहतक 38.15%

सिरसा 40.84%

सोनीपत 37.07%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा अखबार 📢⬆️

error: Content is protected !!